Sachin Vaze Case:मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने का मामला में महाराष्ट्र सरकार को जवाब देते नहीं बन रहा है। इस दौरान अमरावती की सांसद नवनीत कौर (Navneet kaur) ने आरोप लगाया है कि उन्हें शिवसेना (Shivsena) सांसद अरविंद सावंत ने धमकी दी है। नवनीत कौर ने संसद में सचिन वझे (Sachin Vaze) केस उठाया था। हालांकि अरविंद सावंत ने इन आरोपों से इनकार किया है। नवनीत पहले भी आरोप लगाती रही हैं कि शिवसेना के खिलाफ संसद में बोलने पर उन्हें धमकी भरे लेटर मिले हैं।
#SachinVaze #NavneetRana #MumbaiNews